नागपुर। विदर्भ प्रदेश यूनिट के लिए विश्व हिन्दू परिषद का रविवार 19 जुलाई को चुनाव हुआ. नवनियुक्त विद्यार्थी प्रमुख विशाल पुंज के अनुसार नागपुर महानगर बजरंगदल पदाधिकारियो के नाम इस प्रकार है. राजकुमार शर्मा – महानगर संयोजक (प्रमुख), मनिष मौर्य, शेखर घटे, निलेश टेकाडे – महानगर सह संयोजक, विशाल पुंज – विद्यार्थी प्रमुख, राजेश शुक्ला – गौ रक्षा प्रमुख, संकेत आंबेकर – सुरक्षा प्रमुख, चंदु बिनेकर – अखाड़ा प्रमुख आदि है. विशाल पुंज इसके पूर्व बजरंग दल के महानगर इकाई के पदाधिकारी थे. उन्होंने बताया कि वे निरंतर विद्यार्थी और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रीय रहेंगे.
Published On :
Tue, Jul 21st, 2015
By Nagpur Today
नागपुर : विहिप की विदर्भ प्रांत की बैठक में नई जिम्मेदारी सौंपी गई
Advertisement