साप्ताहिक बाजार होने से सुव्यवस्था पर खतरा
धारणी (अमरावती)। आदिवासियों द्वारा अतिक्रमण की गई जमीन के पट्टे न देने, नाके बंद करने, वन विभाग के कार्यालय व निवास जंगलों होने आदि का विरोध करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार पटेल के नेतृत्व में 17 जुलाई को चक्काजाम आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. वन विभाग, मेलघाट टाईगर प्रोजेक्ट, व पुलिस प्रशासन को लेकर यह चक्काजाम होगा. लेकिन शुक्रवार को यहां साप्ताहिक बाजार होने से सुव्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन में चिंता बढ़ गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस के बैनर तले होने वाले इस आंदोलन में तहसील के ढाकना, भंडूम आढाव, मगर्दा, टिटम्बा, कलमखार, हरिसाल, झिल्पी, साद्राबाडी, बिजु धावडी, हरिसाल, बैरागड़़ सहिस अनेक गांव के आदिवासी शामिल होंगे.
Published On :
Thu, Jul 16th, 2015
By Nagpur Today
अमरावती : धारणी में चक्काजाम 17 जुलाई को
Advertisement