Published On : Tue, Jul 14th, 2015

गड़चिरोली : खूंखार नक्सली गिरफ्तार

Naxlite copy
गड़चिरोली। खूंखार नक्सली तथा चातगांव दल का सदस्य सुनील हिडामी (25) को पुलिस ने मरकेगांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई मंगलवार 14 जुलाई को की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल तहसील के सावरगांव पुलिस मदद केंद्र अंतर्गत आने वाले मरकेगांव में नक्सल विरोधी अभियान चलाते हुए पुलिस ने खूंखार नक्सली सुनील हिडमी को गिरफ्तार कर लिया है. जून माह में चातगांव दल कमांडर विजय दुगा ने पत्नी राधा समेत पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. उसके बाद अब चातगांव दल सदस्य सुनील हिडामी को गिरफ्तार किया गया. इस घटना से नक्सलियों में हड़कंप मच गया है.

गौरतलब है कि सुनील 2011 से नक्सली चातगांव दल का सदस्य है. 2011 में तुर्रेकसा मुठभेड, रामचंद्र बैरवार की हत्या, 2012 में  काकडऐ मुठभेड़, 2014 में जितेंद्रशहा मडावि की हत्या, काटेझरी, देवसूर और मगदंडटोला मुठभेड़ में उसका समावेश था.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement