अमरावती। वन विभाग के मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प में फारेस्ट गार्ड व वन निरीक्षक के 112 पदों के लिए 7 हजार से अधिक इच्छुकों ने आवेदन किये है. जिसकी भरती प्रक्रिया मंगलवार 7 जुलाई से शुरु की गई है. नांदगांव पेठ एमआइडीसी क्षेत्र में मैदानी जांच के लिए दौड़ लगाने लगाई. वन अधिकारी नीनू सोमराज के मार्गदर्शन में यह भरती प्रक्रिया 10 जुलाई तक चलाई जाएगी.
Published On :
Wed, Jul 8th, 2015
By Nagpur Today
अमरावती : वन गार्ड बनने हजारों ने लगाई दौड
Advertisement