Advertisement

Representational Pic
पवनी (भंडारा)। 4 जुलाई को जिला परिषद के 7, पंचायत समिति के 14 उम्मीदवारों के प्रचार के लिए सांसद प्रफुल पटेल शुक्रवार की सुबह पवनी में प्रचार दौरा करेंगे. राष्ट्रवादी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के लिए प्रचार सभा का आयोजन पार्टी की ओर से किया गया है.
सुबह 11 बजे निल से प्रचार की शुरवात होगी. 11:30 बजे भुयार, दोपहर 12 बजे कन्हाल गांव, 12:30 बजे सावरटन में प्रचारसभा, 1:30 बजे येनोला, 1:45 बजे खैरीदीवाण जायेगे. दोपहर 2 बजे मांगली में प्रचारसभा, 3 बजे आसगांव, 3:30 बजे ब्रम्ही, 3:45 बजे पिंपलगांव, 4 बजे कोंढा में प्रचारसभा, 5 बजे चिचाल, 5.30 बजे अड़याल में जायेगे. इस प्रचार दौरे में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे यह आवाहन पार्टी की ओर से किया गया है.