लाखों की शति
अमरावती। वलगांव रोड चांगापुर फाटा के समीप सिमेंट गोदाम में शनिवार की दोपहर अचानक भीषण आग लगी. इस अज्निकाड में सिमेंट की बोरियां, पुराने रिमोट के टायर समेत अन्य सामाग्री जल लाखों की शति हुई है. वलगांव रेलवे क्रासिंग के पेट्रोल पंप के पास किसन देवडिया का यह सिमेंट डिपो है. जहां सभी कंपनियों का सिमेंट रहता है. शनिवार की दोपहर अचानक शार्ट सक्रीट होने से गोदाम में भिषण आग गई. गोदाम में पुरान रिमोट वाले टायर पड़ थे, जिन्हें आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
सूचना पर दमकल विभाग की 3 गाडियां वहां पहुंची. जिन्होंने लगातार पानी बरपाकर आग बुझाने का प्रयास किया, किंतू आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए 6 गाडियों का इस्तेमाल करना पड़ा. समय रहते आग पर काबू पाने से बडा अनर्थ टल गया, अन्यथा बडी दुर्घटना होने की संभावना थी. गोदाम के करीब ही पेट्रोल पंप है, यदि आग इस पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो यहां बडा अनर्थ हो सकता था.