Advertisement
तलेगांव (शा.पंत) (वर्धा)। राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 6 नागपुर-अमरावती रोड पर अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी. इस घटना में युवक जख्मी हो गया है. घटना 15 जून की सुबह 5 बजे की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तलेगांव के युवक सागर सुरेशराव जाधव (21) हमेशा की तरह नागपुर-अमरावती रोड पर सुबह 5 बजे के करीब मॉर्निग वॉक कर रहा था. इसी दौरान चिस्तुर के समीप पाटिल ढाबे के समीप एक अज्ञात वाहन ने सागर को टक्कर मार दी. जिससे वह जख्मी हो गया. उसे तुरंत अमरावती के डा. सावदेकर अस्पताल में भर्ती किया गया. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Representational Pic
Advertisement