Published On : Mon, Jun 1st, 2015

मुर्तिजापुर : नकली उर्वरक जब्त, एक गिरफ्तार

Advertisement

Fake fertilizer seized
मुर्तिजापुर (अकोला)। घर मे ही उर्वरक तैयार करके किसानों फ़साने वाले अवैध व्यापारी को गिरफ्तार किया गया. कृषि विभाग के जिलास्तरीय गुणवत्ता नियंत्रण दल ने पुलिस की मदद से ये कार्रवाई की. इसमें कार समेत 4 लाख 60 हजार 100 का माल जब्त किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिक नगर क्षेत्र के एक घर में धाड़ डालकर आरोपी सुजीत धुत को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अकोला जिला परिषद के कृषि  विकास अधिकारी हनुमंत ममदे, जिला गुण नियंत्रक अधिकारी गिरीश नानोटि, मोहीम अधिकारी अरुण अरुण गावंडे तालुका कृषी अधिकारी प्रफुल के दल ने मारे छपे में राजू मारोती वानखेडे ने बताया मेरा गुरु मुर्तिजापुर में है.

जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और कार्रवाई की गई. सुजीत धुत नामक व्यक्ति विगत 5-6 वर्षों से ये अवैध धंदा कर रहा है. इसके लिए वो साधे नमक और विविध रंगों का उपयोग करता था. फ़्लैश, बहार, फुलोरा इन नामों के पैकेट तैयार करके “जय एग्रो इनपुट” नाम से विदर्भ और खानदेश में उसकी बिक्री करता था. ऐसे 84 पैकेट, मिश्रण, स्टिकर्स, सीलिंग मशीन, बॉटल्स, रसीदें, चेक और एक कार ऐसा कुल 4 लाख 60 हजार 100 रूपये का माल पुलिस ने जब्त किया गया.

Gold Rate
23 July 2025
Gold 24 KT 1,00,900 /-
Gold 22 KT 93,800 /-
Silver/Kg 1,16,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस कार्रवाई में पो.का.राम पांडे, दीपक तायडे, अमोल लोहेकर, आकाश वाघमारे, लतिका मैंद, अमोल ओहेकर आदि पुलिस कर्मचारियों ने सहकार्य किया.

Advertisement
Advertisement