गड़चिरोली। अहेरी तालुका के दामरंचा पुलिस मदद केंद्र अंतर्गत जंगल परिसर में बुधवार 20 मई सुबह 7:30 बजे के करीब जिला पुलिस दल के विशेष अभियान दल और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ करीब 15 मिनिट तक चली. इसमें दोनों ओर कोई हानि नही हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस दल के विशेष अभियान पथक जिमलगट्टा पुलिस उपविभाग के दामरंचा पुलिस मदद केंद्र के आशा जंगल परिसर में सुबह नक्सल विरोधी अभियान चलाया था. इस दौरान जंगल में छुपकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की. पुलिस ने भी नक्सलियों पर जवाबी हमला किया. पुलिस का बढ़ता दबाव देख नक्सली जंगल में भाग खड़े हुए. ऐसा जिला पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने बताया.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण किया. लेकिन उन्हें कुछ नही मिला. इस क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान तीव्र किया गया है, ऐसा जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया.
Representational Pic