Published On : Tue, May 19th, 2015

अकोला : भूगर्भ में पानी का स्तर गिरा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य करें


उपमहापौर मापारी का आयुक्त को पत्र

अकोला। महानगर पालिका क्षेत्र में भूगर्भ में पानी का स्तर नीचे गिरता जा रहा है. पानी का स्तर गिरने के कारण कई स्थानों पर हैन्ड पम्प बंद पड़े हुए हैं. पानी की बचत समय की जरूरत है. इसलिए भविष्य में होने वाली भीषण पानी की किल्लत को देखते हुए शहर के नागरिकों को अपने घरों के आस पास रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि पानी की किल्लत को काबू किया जा सके. महानगर पालिका की ओर से इसे शहर में अनिवार्य किया जाए इस आशय का पत्र शनिवार को मनपा के उपमहापौर विनोद मापारी ने आयुक्त को दिया है. उन्होंने कहा है कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग के महत्व को उजागर करने के लिए महानगर में व्यापक जागरण विशेष अभियान चलाया जाए ताकि नागरिक इसका महत्व समझें.

नलों को मीटर लगाए
उपमहापौर ने कहा है कि महानगर में जलापूर्ति को लेकर नागरिकों की कई शिकायतें आती रहती है. पानी की बर्बादी भी लगातार होती रहती है, परिणाम स्वरूप पानी का दबाव कम अधिक होता है. ऊंचे स्थानों पर बस्तियों में पानी सही दबाव से नहीं चढ पाता जलापूर्ति सही ढंग से होने के लिए शहर के सभी नलों को मीटर लगाए जाएं. जिससे पानी के दबाव की समस्या को कम किया जा सके.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
rain water harvesting

Representational Pic

Advertisement
Advertisement