तहसील कार्यालय में विधायक गोपालदास अग्रवाल के सक्त निर्देश
गोंदिया

उक्त यादी अंग्रजी भाषा में रूपांतरित करते तीव्र गति से मदद राशि का वितरण तहसील में चालु है जिससे तालुके के ग्राम निलज, शिवनी, पिपरटोला, उमरी, गिरोला, नवरगांवकला, इर्री, नवरंगांव खुर्द, ब्रा हणटोला, पुजारीटोला, कासा, बजारटोला, मरारटोला, कन्हारटोला, काटी, अंभोरा, लोधीटोला, सावरी जब्बारटोला, बिरसोला, पांढराबोडी, सिरपुर, भाद्याटोला, डांगोरली, दासगांव, आदि ग्रामों में अधिकांश किसानों को मदद राशी का वाटप हुआ है. वाटप का कार्य तेज गति स शुरू है. विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि पूरे तालुके की मदद राशी वितरण का कार्य एक ही खाजगी बैंक एच.डी.एफ.सी. को दे दिये जाने और उक्त बैंक द्वारा निधी का वितरण करने में 4 माह से भी अधिक समय लगा देने पर भी गंभीर प्रश्र खड़ा किया तथा तहसीलदार संजय पवार से उक्त एकमात्र बैंक को इतना बडा और संवेदनशील काम दिये जाने पर भी सवाल उठाया जिस पर तहसीलदार संजय के पास कोई उत्तर नही था. इसकी शिकायत भी विधायक गोपालदास अग्रवाल ने मदद पर पुर्नवसन मंत्री पतंगराव कदम से की. अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारीयों से सक्त निर्देश दिए है कि सरकार द्वारा जारी कि गई मदद अगामी 8 दिनों में अगर तहसील के सभी किसानों के खातों मे नही पहुंची तो राज्य सरकार इस मामले में कड़ी कार्यवाही संबंधित अधिकारीयों पर करेगी. सरकार के धोरण में किसानों का हित सर्वपरी है और कुछ लापरवाह अधिकारीयों के कारण किसानों को बुआई के मौसम में मदद राशी का प्राप्त नही होना अत्यंत गंभीरता की बात है.
सभा में उपविभागीय अधिकारी सावरकर ने उपस्थित एच.डी.एफ.सी. बैंक के श्री वालेच्छा, जिला सहाकारी मध्यवर्ती बैंक के श्री त्रिवेदी एवं तहसीलदार संजय पवार को अधिकाधिक मनुष्यबल लगाकर सभी यादीयों का अंग्रेजीकरण आगामी 2 दिनों में करके तत्काल निधी किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिये है. सभा में विधायक गोपालदास अग्रवाल ने तहसील कार्यालय की इस लचर कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए तहसील कार्यालय द्वारा आमनागरिक के हित में कार्य नही करने पर कड़ी कार्यवाही का मानस बनाया है यह विशेष उल्लेखनीय है.








