Published On : Fri, Sep 26th, 2014

देसाईगंज : 7 ने नामांकन दर्ज किया


कांग्रेस से विधायक गेडाम, शिवसेना से पूर्व विधायक मडावी ने पर्चा भरा

MLA Gedam
देसाईगंज (गडचिरोली)।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक आरमोरी विधानसभा चुनाव के लिए 8 नामांकन आवेदन प्राप्त हुए है. जिसमें आज 7 नामांकन दर्ज किये गए. आज दर्ज कये नामांकन में विद्यमान विधायक आनंदराव गेडाम ने कांग्रेस से तथा पूर्व विधायक रामकृष्ण मडावी ने शिवसेना से पर्चा भरा. वही दूसरी ओर बसपा के नाम पर नामदेव शिवराम कुंमरे ने भाजपा के नाम पर कुंवर लोकेंद्रशहा राजे फत्ते लालशहा ने पर्चा भरा है. किंतु दोनों से पार्टी का एबी फार्म नहीं जोड़ा है. भाकपा से हरिलाल येरमें ने कल ही नामांकन दाखिल किया था. आज मानेश्वर मारोती मडावी, जयेंद्रसिंग बजरंगसिंग चंदेल, योगेश नामदेव गोन्नाडे ने नामांकन दर्ज किया है. जिसमें कांग्रेस ने तथा शिवसेना से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बाजार एरीया से जाते हुए शक्ति प्रदर्शन किया. भजपा तथा राकाँ की और से अधिकृत प्रत्याशी का नाम धोषित होना बाकी है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement