Advertisement
अमरावती। खोलापुरी गेट पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भातकुली मार्ग से एक कार जब्त की है. इस कार से 65 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. खोलापुरी गेट पुलिस आगे की जांच कर रही है. खोलापुरी गेट पुलिस ने कल रात को भातकुली मार्ग स्थित फिक्स पॉइंट पर नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान पुलिस ने संदेहास्पद दिखाई देने पर एक स्विफ्ट कार क्रमांक एमएच 27 बीई 0052 को रोका. तलाशी लेने पर कार में से माइक्रोमैक्स कंपनी के 65 मोबाइल मिले. कार में बैठे दो लोगों से पूछताछ की गई, मगर वे कोई संतोषजनक जवान नहीं दे पाए. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और कार-मोबाइल जब्त कर लिए. अब आगे की जांच की जा रही है.