Published On : Tue, Nov 10th, 2020

नागपुर होकर हटिया लोकमान्य टिलक टर्मिनस के दरम्यान 6 विशेष ट्रेन सेवायें

Advertisement

नागपुर- दीपावली में यात्रियों की अतिरिक्त भीड एवं प्रतिक्षा सूची को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन द्वारा गाडी नंबर 02825 हटिया -लोकमान्य टिलक टर्मिनस दिनांक 14/11/2020 से 28/11/2020 तक 3 फेरी तथा गाडी नंबर 02826 लोकमान्य टिलक टर्मिनल – हटिया दिनांक 16/11/2020 से 30/11/2020 तक 3 फेरी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की वजह से यात्रियों को राहत मिलेगी.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above