Published On : Wed, Aug 10th, 2016

15 अगस्त से जिले के 500 गांव होंगे डिजिटल

CM Fadnavis
नागपुर:
आगामी 15 अगस्त को नागपुर जिले के 500 गांव डिजिटल हो जायेगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गांव के सक्षमीकरण के लिए डिजिटल इंडिया की तर्ज पर राज्य में गांव को डिजिटल बनाने की योजना की शुरुवात की थी। इस योजना में मुख्यमंत्री का गृह जिला पायलेट प्रोजेक्ट के तहत चुना गया है। योजना के तहत इस 15 अगस्त से 500 जबकि 2 अक्टूबर यानि गाँधी जयंती के अवसर पर जिले के सभी गांव डिजिटल गांव बन जायेगे।

जिले में इस योजना के तहत शुरू काम की जानकारी लेने के लिए राज्य के इन्फॉर्ममेशन टेक्नालॉजी विभाग के प्रमुख सचिव वी के गौतम ने जिलाधिकारी सचिन कुर्वे से बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले में शुरू काम और योजना के विकास की जानकारी देते हुए। तय समयाअवधी यह काम पूरा हो जाने की जानकारी दी। इस योजना के तहत गांव के स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम सभा कार्यालय इंटरनेट के माध्यम से जिला मुख्यालयों से जुड़े गए जिला मुख्यालय से सीधी कनेक्टिविटी मंत्रालय से होगी। योजना के तहत गांव में सार्वजनिक जगहों पर मुफ्त वाईफाई मुहैय्या कराई जाएगी। साथ ही गांव से जुडी सभी योजना और जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध होगी।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above