Published On : Wed, Jun 22nd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

अग्निवीर योजना के खिलाफ आंदोलन के कारण 5 ट्रेनें रहीं रद्द

नागपुर. अग्निवीर योजना के खिलाफ आंदोलन और विभिन्न रेल सेक्शनों में जारी सुधार कार्यों के चलते मंगलवार को भी नागपुर आने वाली 5 ट्रेनें रद्द रहीं. वहीं कई ट्रेनों के लेटलतीफी जारी रही.

रद्द रहीं गाड़ियों में ट्रेन 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस, 12670 छपरा-चेन्नई गंगाकावेरी एक्सप्रेस, ट्रेन 06509 बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस, ट्रेन 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस और ट्रेन 12295 बेंगलुरु-दानापुर सघंमित्रा एक्सप्रेस शामिल रही. जबकि ट्रेन 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस को नागपुर में ही समाप्त किया गया और ट्रेन 12106 विदर्भ एक्सप्रेस को नागपुर से ही रवाना किया गया.

Gold Rate
18 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,28,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,19,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,70,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वहीं ट्रेन 20821 पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 11.29 एक्सप्रेस, ट्रेन 05120 भुवनेश्वर-चेन्नई एक्सप्रेस 4.22 घंटे, ट्रेन 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 2.50 घंटे, ट्रेन 22648 कोचेवेली-कोरबा एक्सप्रेस 2.18 घंटे और ट्रेन 12276 दानापुर-बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस 2.21 घंटे, ट्रेन 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 1.50 घंटे की देरी से चली.

Advertisement
Advertisement