Advertisement
नागपुर: शहर में शुक्रवार से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. विभिन्न गणेश मंडलो की ओर से गणेश मुर्तियां स्थापित की गई हैं. सैकड़ों गणेशभक्तो ने डेढ़ दिन के गणपति को भी विराजित किया है. नागपुर महानगर पालिका की ओर से छोटी मूर्तियों के लिए कृत्रिम तालाबों की व्यवस्था की गई है. जिससे की तालाबों में प्रदुषण न फैले.
फुटाला तालाब के समीप पर्यावरणवादी संस्था ग्रीम विजिल की ओर से छोटे गणेश मूर्तियों को कृत्रिम तालाब में विसर्जित करने का आवाहन किया जा रहा है. जिसके कारण शनिवार को शाम तक डेढ़ दिन के लिए बैठाए गए 46 गणेश मूर्तियों का विसर्जन कृत्रिम तालाब में किया गया. कृत्रिम तालाब के पास गणेश भक्तों का मार्गदर्शन करने के लिए इस दौरान ग्रीन विजिल की टीम सदस्यों के साथ धरमपेठ जोन के सहायक आयुक्त महेश मोरोने भी इस दौरान मौजूद थे.