Published On : Mon, Apr 27th, 2020

Video : सतरंजीपुरा के 450 को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर

Advertisement

नागपुर : नागपुर में कोविड 19 का हॉटस्पॉट बन चुके सतरंजीपुरा के नागरिकों की कोरोना जांच की जाएगी। इसके लिए बस्ती के लाेगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। सोमवार शाम मनपा की टीम ने बस्ती में पहुंची और लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजना शुरू कर दिया है। सोमवार को बस्ती से 450 लोगों काे क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने बताया कि सतरंजीपुरा के निवासियों से कई बार अपील के बावजूद जानकारी छुपाने के कारण यह निर्णय लिया गया है। उन्हाेंने बताया कि मंगलवार तक बस्ती से करीब 1200 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व यहां से 100 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जा चुका है

सही समय पर जानकारी से कम हो सकती थी पॉजिटिव्स की संख्या
मनपा आयुक्त ने कहा कि मनपा की टीम नियमित रूप से सतरंजीपुरा की बस्ती में जाकर सर्वे कर रही थी। टीम घर-घर जाकर लोगों से जानकारी मांग रही थी इसके बावजूद लोगों के जानकारी छुपाने की बात सामने आ रही थी। यहां तक कि कोरोना के कारण मृत मरीज के संपर्क में आए 200 लोगों की जानकारी भी छुपाई गई। अगर समय पर जानकारी सामने आती तो बड़ी संख्या में लोग संक्रमित होने से बच सकते थे।

मृत मरीज के संपर्क से अब तक 80 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। फिर भी लोग सही जानकारी नहीं दे रहे हैं ऐसे में अब भी यहां के कई लोग पॉजिटिव हों, ऐसी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है

वरना पूरी बस्ती हो सकती है संक्रमित
सतरंजीपुरा में अगर अब भी उपाय योजना शुरू नहीं की गई तो कोरोना संक्रमण कुछ ही समय में पूरी बस्ती में फैल सकता है। ऐसे में सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में भेजने का निर्णय लिया गया है-

तुकाराम मुंढे, मनपा आयुक्त