– क्या प्रशासक खरीद प्रक्रिया की जांच करेंगे
नागपुर – मनपा के स्कूलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को निजी स्कूलों के छात्रों की तरह ही टैब दिया गया था। हालांकि, इन 1800 टैब में से 400 टैब क्षतिग्रस्त हो गए थे और कुछ गायब थे। इसलिए अब इस टैब की खरीद की जांच की जाए,ऐसी मांग मनपा प्रशासक से एमडीआई फाउंडेशन ने की हैं।
याद रहे कि पहले से ही वित्तीय संकट के दौर से गुजर रही मनपा प्रशासन पुनः टैब खरीदने वाली है,ऐसी जानकारी विभागीय सूत्रों ने दी हैं.
स्कूल-कॉलेजों में कोरोना ने शुरू की ऑनलाइन पढ़ाई मनपा स्कूलों के छात्रों को भी यह सुविधा प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 28 स्कूलों के 1800 छात्रों को टैब दिया गया था. 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद ये टैब स्कूल के जरिए मनपा शिक्षा विभाग को लौटाना था. हालांकि, पिछले साल दिए गए 1800 टैब में से केवल 300 टैब ही लौटाए गए हैं और 400 टैब खराब हुए हैं.शेष टैब का आजतक कोई अतापता नहीं।
जिन लोगों को टैब दिया गया उनमें से कई ने इसे स्कूल नहीं लौटाया। ऐसे में शिक्षा विभाग की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जिस कंपनी को टैब की खरीद का ठेका दिया गया था, उससे इस बारे में पूछा जाएगा और मनपा प्रशासन की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, कई दर्जन टैब गायब हैं और उससे भी ज्यादा कई दर्जन टैब टूटे हुए हैं।पिछले साल छात्रों को टैब दिए गए थे, लेकिन परीक्षा के समय तक उनके पास आवश्यक सिम कार्ड और इंटरनेट कनेक्शन का नहीं होने के कारण वे विद्यार्थी उन टैब का सदुपयोग नहीं कर पाए।
संपर्क करने पर मनपा की शिक्षा अधिकारी प्रीति मिश्रीकोटकर ने गोलमटोल जवाब देते हुए बताया कि पिछले साल दिए गए अधिकतर टैब छात्रों ने लौटा दिए हैं. इस साल भी 10वीं और 12वीं के छात्रों को स्कूल में टैब दिए जाएंगे।