Published On : Thu, Oct 17th, 2019

खुदाई के दौरान कस्तूरचंद पार्क में मिली 200 साल पुरानी तोपें

Advertisement

नागपुर– नागपुर शहर के प्राचीन इतिहास में एक ओर पुरातन वस्तु का नाम जुड़ गया है. कस्तूरचंद पार्क में नागपुर महानगर पालिका के द्वारा चल रहे खुदाई के दौरान पुरानी तोपें मिली है. जानकारी के अनुसार कुछ मजदुर सौन्दर्यीकरन का कार्य कर रहे थे. तो चार फीट की गहराई में 4 तोपें मिली .

यह तोपें काफी बड़ी है. इसमें 2 तोपों का आकर 10 फीट है और 2 तोपों का साढ़े 9 फीट है. इसके साथ ही कुछ अन्य वस्तुए भी इसके साथ पायी गई है. तोपों का साल अंदाजन सन 1813 बताया जा रहा है. यह भोसलेकालीन और ब्रिटिशकालीन के काल की तोपे बताई जा रही है.

इस दौरान हेरिटेज कमेटी के सदस्य अशोक मोखा ने जानकारी देते हुए बताया की यह तोपें सन 1813 के आसपास की है. यह ब्रिटिशकालीन तोप है. जब ;लड़ाई लड़ी गई थी. उस दौरान की यह तोपें है. तोपों को पुरातत्व विभाग के पास भेजा गया है. उसकी जांच की जाएगी और उसके बाद तोपों को कस्तूरचंद पार्क में स्थापित किया जाएगा .