Published On : Mon, Nov 10th, 2014

वाशिम : चाड़ी गिरने से 3 मज़दूरों की मौत

Advertisement


बाहेती दाल मिल में दुर्घटना, नियमबाह्य कार्य करवाने का आरोप

washim dal mil
वाशिम।
हिंगोली रोड पर स्थित विट्ठल दाल मिल पर 9 नवम्बर को दोपहर डेढ़ बजे के दौरान अनाज गोडाउन में चाड़ी के गिर जाने से 3 मज़दूरों के मारे जाने की खबर है. कार्य नियमबाह्य करवाये जाने के आरोप लगाये जा रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाशिम से 5 किमी की दूरी हिंगोली रोड पर स्थित जमनालाल बाहेती की दाल मिल है. जहाँ बड़े पैमाने पर अनाज साफ़ करने की प्रक्रिया पूर्ण की जाती है. 9 नवम्बर को दोपहर डेढ़ बजे के दौरान जिस चाड़ी में अनाज फिल्टर किया जा रहा था, वह अचानक गिर पड़ी. उसके नीचे करीब 10 मज़दूर काम कर रहे थे. उनमें से 7 मज़दूर खुद को बचाने में कामयाब रहे, शेष 3 मज़दूरों के चाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतकों में बालाजी मोरे (30), पंचाल, जिला वाशिम, विनोद जन्दुलकर (25), छत्तीसगढ़, राजकुमार दहिकर (30), धरणी, जिला अमरावती बताये गए हैं. इससे पूर्व पुलिस को खबर करने के बाद जेसीबी से बचाव कार्य करीब 8 घंटे तक चला. इस दुर्घटना पर संतोष मोरे ने आरोप लगाते हुए बताया कि चाड़ी की क्षमता 3 टन की थी किन्तु उसमें 5 टन अनाज डाले जाने से यह दुर्घटना हुई है. मामले की ग्रामीण के थानेदार परदेशी व शहर पुलिस के थानेदार सांगले जाँच कर रहे हैं.