Published On : Tue, Apr 7th, 2020

इतवारी से टाटानगर के बीच 3 दिन स्पेशल पार्सल ट्रेन

Advertisement

9,11,13 अप्रैल को चलेगी , व्यापारी बुक कर सकते हैं सामान

गोंदिया: देशव्यापी कोरोना संकट के बीच रेलवे प्रशासन द्वारा इस बात को लेकर हर संभव युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं कि आम जनता के बीच खाने-पीने की चीजों और दवाइयों की किल्लत ना हो और आम आदमी को किन्हीं मुश्किलों का सामना न करना पड़े। इसी को मद्देनजर रखते हुए अब इतवारी से टाटानगर के बीच 3 दिन स्पेशल पार्सल ट्रेन चलेगी।

रेलवे प्रशासन द्वारा इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं कि जीवन आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल,दूध , फल – सब्जियां आदि की उपलब्धता को सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है ।

इस के तहत दक्षिण- पूर्व- मध्य रेलवे नागपूर मंडल द्वारा तीन दिन दिनांक 09.04.20 एवं 11.04.20 तथा 13.04.20 { 9 11 व 13 April } को सुबह 8 बजे एक स्पेशल पार्सल रेल इतवारी से टाटानगर तक चलाने का निर्णय लिया गया जो इतवारी , गोंदिया , राजनांदगांव , दुर्ग , रायपुर , बिलासपुर , झारसुगुड़ा , राउलकेला होते टाटानगर तक चलाई जाएगी ताकि इस विषम परिस्थिति में जन आवश्यक वस्तुओं की कमी को बहुत हद तक कम किया जा सके।

इस स्पेशल ट्रेन में 2 V P व 3 SLR बोगियां होगी । उपरोक्त वस्तुओं का पार्सल ट्रेनों के माध्यम से उपरोक्त स्टेशनों में परिवहन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इच्छुक पार्टियां अथवा फार्म , दक्षिण- पूर्व -मध्य रेलवे नागपुर मंडल के इतवारी तथा गोंदिया , राजनांदगांव पार्सल कार्यालयों में संपर्क कर अपना इंडेंट रजिस्टर कर सकते है ।

यह गाड़ी ( 2 V P व 3 S L R ) इतवारी स्टेशन में दिनांक 08.04.2020 को सुबह 10 बजे से बुकिंग हेतु उपलब्ध रहेगी । मांग के आधार पर अतिरिक्त VP लगाया भी जा सकता है।

अधिक जानकारी हेतु मोबाइल – 8600109149 फोन नंबर 0712 2540243 तथा , B सहा. मंडल वाणिज्य प्रबंधक के मोब.- 9730078952 पर भी संपर्क कर आप ज़रूरी सामान इतवारी गोंदिया व राजनाँदगांव के पार्सल घरों से उपरोक्त स्टेशनों हेतु बुक करा कर भेज सकते हैं।

रवि आर्य