Published On : Fri, Nov 21st, 2014

यवतमाल : 2 री वॉटर एटीएम मशीन शुरू

Advertisement


जिलाधिकारी महिवाल ने किया उद्घाटन

Water ATM Machine
यवतमाल।
यवतमाल जिले में दूसरे शुद्ध पेयजल  प्यूरिफायर का उद्घाटन जिलाधिकारी ने किया है. इससे पहले जिला परिषद के सीईओ डा. मलिनाथ कलशेट्टी ने पहले  प्यूरिफायर का उद्घाटन मनदेव इस दूरदराज के गाव में किया था. नाममात्र  शुल्क में यह साफ-सुथरा जल लोगों को मिलनेवाला है. जो शुल्क लिया जा रहा है, वह  यूरिफायर की मरम्मत और रखरखाव के लिए ही है. एक रुपये में 1 लिटर, 5 रुपए में 10 लिटर और 10 रुपए में 20 लिटर पानी मिलनेवाला है. जिन लोगों को पानी चाहिए वे इतने रुपये के सिक्के उस मशीन में ड़ाले तो उन्हें उतना पानी उपलब्ध होगा. इसलिए इसे वाटर एटीएम का नाम दिया गया है. यह सुविधा जिलाधिकारी कार्यालय में बुलडाणा अर्बन बैंक और एएनएस इन्फोव्हैली द्वारा नि:शुल्क में कराई गई है. इस समय आरडीसी राजेश खवले, बुलडाणा अर्र्बन बैंक के  अध्यक्ष राधेश्याम चांडक, एटीएम मशीन के निर्माता अमलवार उपस्थित थे. 90 फिसदी बिमारियां पानी से होती है. शुद्ध पानी मिलने से बिमारियां नहीं होगी. अमलवार खामगाव में नीजि आईटीआई चलाते है. इसी आईटीआई से उत्तीर्ण हुए छात्रों की मदद से यह वाटर एटीएम बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
10 May 2025
Gold 24 KT 94,700/-
Gold 22 KT 88,100/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above