Published On : Fri, Feb 20th, 2015

तिवसा : अवैध रेत तस्करों से 21.61 लाख वसूले

Advertisement


जावरा व दापोरी में कार्रवाई

तिवसा (अमरावती)। तहसील में रेत घाटों की निलामी न होने के चलते रेत माफियाओं ने यहां पर उत्पात मचा दिया है. नदी के पात्रों से बेहिसाब रेत निकालकर उसकी तस्करी की जा रही है. तहसीलदार विजय लोखंडे के मार्गदर्शन में इन रेत तस्करों के खिलाफ शुक्रवार को कठोर कार्यवाही की गई. जिसके तहत जावरा से छह ट्रैक्टर व दापोरी खु. से अवैध रुपसे जमा 20 ब्रास रेती जप्त की गई. इस कार्यवाही से राजस्व विभाग को 2 लाख 61 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.

जानकारी के अनुसार जावरा परिसर से नदी पात्र में से रेत चुराने की गुप्त जानकारी तहसीलदार को मिलते ही उन्होंने पटवारी दिलीप इंगळे व नंदकिशोर मधापुरे ने ट्रैक्टर क्र.एम.एच.27 एल. 7545, एम.एच.27 बी.बी. 1433, एम.एच.27 बी 1167, एम.एच.27 7653, एम.एच.27 एल. 5283 सहित अन्य एक इस तरह कुल छह ट्रैक्टरों कोपकडकर उनसे 1 लाख 96 हजार 600 रुपये का दंड वसुला. जबकि दापोरी में खेत क्र. 32-1 से अवैध तरिके से जमा चोरी की रेत जप्त की गई. इस रेत की निलामी से 65 हजार रुपये की वसुली हुई.

Gold Rate
08 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 1,08,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Sand theft

File Pic

Advertisement
Advertisement