सवांदाता / चंद्रशेखर कठाने
पवनी (भंडारा)। पवनी तालुका के मांगली और कन्हालगांव में दो महिलाओं की सर्प दंश से मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी खरीप फसल काटने की शुरुवात हुई है. कटाई के लिए मजूरी एवं हुंडा पद्धति से धान की कटाई की जाती है. जिससे महिलाओं को रोजगार मिल जाता है. यहां के कन्हालगांव निवासी सुनीता संजय नागपूरकर(36) को धान की कटाई करते दौरान सांप ने कांट लिया. वही मांगली निवासी हेमलता गजानन धर्वे(29) को भी धान की लादी जमा करते दौरान सांप ने कांट लिया. महिलाओं को ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान दोनों महिलाओं की मौत हो गई. महिलाओं की मौत से सरकार के नियम अनुसार मृतक के परिवार को आर्थिक मदद मिले ऐसी आशा पंस. सदस्य भाऊराव वैद्य और आझाद किसान संघटना के अध्यक्ष किशोर पंचभाई ने व्यक्त की है.

File pic
Advertisement

Advertisement
Advertisement