Published On : Fri, Feb 13th, 2015

गड़चिरोली : 2 खूंखार नक्सली गिरफ्तार

Advertisement


Shivaji-&-savita

7 वर्षों में पहली बार डीवीसी सदस्य गिरफ्तार
20 लाख का था पुरस्कार

गड़चिरोली। गड़चिरोली जिला पुलिस दल के विशेष अभियान दल ने महाराष्ट्र-छत्तीसगड़ राज्य के सीमा परिसर में  एटापल्ली तालुका के तोड़गट्टा गांव के जंगल परिसर से दो खूंखार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

गड़चिरोली जिला पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने आज शुक्रवार शाम को स्थानीय जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक पत्रपरिषद में यह जानकारी दी. शिवाजी उर्फ़ मैनु पोसुडी व सविता उर्फ़ अस्मिता बाजु तुमरेटी ऐसे नक्सलियों के नाम है. शिवाजी नक्सलियों के डीवीसी कमिटी का सदस्य है तथा कंपनी प्लटून क्रमांक तीन का कमांडर है. वहीं सविता कंपनी क्रमांक तीन की सदस्या है.

दोनों नक्सलियों को दो दिन पूर्व महाराष्ट्र-छत्तीसगड़ राज्य के सीमा क्षेत्र के एटापल्ली तालुका के जांभियागट्टा पुलिस थानाअंतर्गत आनेवाले तोड़गट्टा गांव के जंगल परिसर से पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 006 / 2014, भादवि की धारा 307, 143, 147, 148, 149, 120 (ब) 3/25 के तहत मामला दर्ज किया हैं। नक्सलियों की कड़ी जांच की गई. जांच करने पर दोनों खूंखार नक्सली होने का स्पष्ट होता है. ऐसा जिला पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने बताया है.