Published On : Sat, Jan 20th, 2018

दिल्ली : प्लास्टिक कारखाने में लगी भीषण आग में 17 की मौत

Advertisement

Plastic Godown Fire

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दिल्ली के अग्निशमन विभाग को शाम करीब 6:20 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 10 से 15 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 17 शव निकाले जा चुके हैं. हालांकि रोहिणी के एसपी रजनीश गुप्ता ने बताया कि इस घटना में अभी तक 17 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि इस आग में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, तीन मंजिल से कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा दी. आग में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. मौके पर दमकल की गाड़ियों के अलावा एंबुलेंस भी मौजूद हैं. हालांकि, अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है. मरने वालों में महिलाएं और बच्चें भी बताए जा रहे हैं.

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, राहत-बाचव कार्य अभी भी जारी है. पुलिस कारखाने के भीतर और शवों की तलाश कर रही है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरे हादसे में कुल 17 शव बरामद किये गये हैं, जिनमें पहली मंजिल पर 13 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिये हैं. बवाना में प्राइवेट फैक्टरी में भीषण आग लगने की जानकारी मिली है. कई के हताहत होने की खबर मिली है. इस घटना की जानकारी ली जा रही है.

Advertisement
Advertisement