Published On : Sat, Nov 14th, 2020

16 नवंबर से महाराष्ट्र में खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल, मास्क पहनना होगा अनिवार्य

Advertisement

महाराष्ट्र में सोमवार 16 नवंबर से सभी धार्मिक स्थल दोबारा से खुल जाएंगे. राज्य सरकार ने इस बात का एलान किया है. इस दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा और लोगों को कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करना होगा.

बता दें कि कुछ दिनों पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बात के संकेत दिए थे कि दीवाली के बाद राज्य में धार्मिक स्थलों को दोबारा से खोल दिए जाएंगे. मंदिरों को दोबारा से खोले जाने को लेकर बीजेपी ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.