Published On : Sat, Mar 13th, 2021

नागपुर जिले में 15,914 लोगों को लगाया टीका

Advertisement

नागपुर– नागपुर जिले में फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.इसके साथ ही अब टीकाकरण भी शुरू हो चुका है. टीकाकरण में बुजुर्गों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.शुक्रवार को शहर व ग्रामीण भाग में सबसे अधिक 15 हजार 914 लोगों को टीका दिया गया. इसमें से 9908 बुजुर्गो ने पहला डोज लिया. शुक्रवार को जिले के ग्रामीण भाग में 74 केंद्रों पर 95.74 प्रतिशत टीकाकरण किया गया. 7084 लोगों को वैक्सीन दी गई. इसमें 4584 बुजुर्गो और 1003 कोमार्बिड वाले लोगों को पहला डोज दिया गया.

इसके साथ ही 271 स्वास्थ्यकर्मी व 694 फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहला डोज दिया गया.276 फ्रंट लाइन वर्कर्स व 259 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरा डोज दिया गया.इसके अतिरिक्त शहर में 60 केंद्रों पर लक्ष्य से ज्यादा 147.17 प्रतिशत यानी 8806 लोगों को टीका लगाया गया.805 स्वास्थ्यकर्मी, 654 फ्रंट लाइन वर्कर,1619 कोमार्बिड व्यक्ति व 5324 बुजुर्गो को पहला डोज दिया गया. 125 फ्रंट लाइन वर्कर्स व 403 स्वास्थ्य कर्मियों को भी दूसरा डोज दिया गया.