Published On : Mon, Mar 2nd, 2015

रामटेक : योगीराज हाॅस्पीटल मे 130 मरिजो का होमिओपॅथी दवा से इलाज

Advertisement

Yogiraaj Hospital Camp  (1)
रामटेक (नागपुर)। ‘योगीराज हाॅस्पीटल रामटेक’ मे 1 मार्च 2015 को होमिओपॅथी शिविर का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध होमिओपॅथी तज्ञ डाॅ. नम्रता खजांची ने विविध रोगो पर 130 मरीज का इलाज किया.  उन्होने कहा कि होमिओपॅथी दवा का निर्माण केवल निसर्ग पर आधारित वनस्पती से किया जाता है. यह उपचार पद्धती प्राकृतीक व असरदार है. हृदयरोग, गुर्दो, कर्करोग, डेंगू, मलेरिया, स्वाईन फल्सू, मधुमेह, दमा, संधिवात, वंध्यत्व, बच्चो के रोग, मानसिक रोग आदि पर  यह दवा असरकारक है. लोग इस पॅथी से  इलाज करवाए.  डाॅ. दिपक डोंगरे (नोडल आॅफिसर)  ने कहा कि  अस्पताल मरीजो के सभी सभी पॅथी के उपचार उपल्बध करवता है. मरीज के इच्छा नुसार वे इलााज कर सकते है.  इस समय वैद्यकिय अधिकारी गोखले, राजेश मस्तकार (अडमिनिस्टेसन), वसंतराव डामरे व बडी संख्या मे मरीज उपस्थित थे.

Yogiraaj Hospital Camp  (2)
विशेष बात यह है कि योगीराज अस्पताल  का निर्माण सीताराम दास स्वामी के नाम पर 5 एकर मे किया गया. यह एक धर्मदायी संस्था है.  कम दाम पर यहा मरिज का इलाज होता है. रामटेक व मौदा तहसिल के अनेक गांवो मे शिविर लगाकर लोगो की स्वास्थ जांच कि है.  यह सबसे बडा व साफ सुथरा अस्पताल है. अस्पताल का बांधकाम एरीया 44 हजार वर्ग फिट मे है. यहा भर्ती मरिजो व उनके रिस्तेदार को कम दाम पर भोजन की व्यवस्था की जाती है.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement

Gold Rate
20 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,200/-
Gold 22 KT ₹ 1,22,900 /-
Silver/Kg ₹ 2,03,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above