Published On : Thu, May 18th, 2017

बोलेरो से 110 किलो गांजा जब्त, एक गिरफ्तार, 3 फरार

ganja Seized
नागपुर:
कापसी उड़ान पुल के पास बोलेरो से 110 किलो गांजा सहित 20 लाख 500 रुपये का माल जब्त किया है. पुलिस ने वाहन चालक जितेन्द्र सिंह परिहार (27) झांसी (उत्तर प्रदेश) निवासी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके 3 अन्य साथी फरार होने में सफल हो गए.

पुलिस सूत्रों के अनुसार पडोसी राज्य के गांजा लेकर आ रही बोलेरो क्रमांक एपी-31 सीएक्स 7249 को कापसी उड़ान पुल के निचे ट्राफिक चौकी के सामने सहाय्यक पुलिस निरीक्षक एन. केचे. सिपाही नीलेश दुबे और पंकज यदाव ने बोलेरो की नंबर प्लेट चिपकी हुई देखकर उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वाहन चालक ने वाहन नहीं रोका तो पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने उसका पीछा किया. कुछ दुरी पर ही पुलिस बोलेरो को रोकने में सफल हो गई. और तभी बोलेरो में सवार 3 लोग भागने में सफल हो गए. बोलेरो के चालक जीतेन्द्र सिंह परिहार से पुलिस ने पूछा की वाहन में क्या है, पुलिस को गांजे सुगन्ध आने लगी. बोलेरो की तलशी लेने पर उसमे गंजे से भरी छोटी-छोटी बोरिया मिली. वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जीतेन्द्र सिंह परिहार (27) झांसी (उत्तर प्रदेश) निवासी बताया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बोलेरो के 110 किलो गांजा बरामद किया. इस गंजे की कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई गई है. आरोपी जीतेन्द्र से मोबाईल भी जब्त कर लिया है. पूछताछ में जीतेन्द्र सिंह ने अपने तीन साथियो में से एक का नाम अनिकेत बताया है.

और कहा की बाकि दो लोगो को वह नहीं जानता. वह यह खेप कहां पहुंचाने जा रहा था इस बारे में पूछताछ पुलिस कर रही है. पुलिस ने आरोपी से गांजा व् बोलेरो सहित 20 लाख 500 रुपये का माल जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20, 29 व् 8 (क) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आयुक्त डॉ. व्यंकटेशम, शहर पुलिस आयुक्त शिवजी मोखडे, अपर आयुक्त यातायात पुलिस विभाग रविंद्र परदेशी, अपर पुलिस आयुक्त संभाजी कदम तथा एसीपी सोमनाथ वाघचावरे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस विभाग के निरीक्षक दीपक खोब्रागडे, कहायक पुलिस निरीक्षक देवेंद्र वंजारी, एन.आर. केचे, सिपाही नीलेश दुबे, पंकज यादव, अपराध शाखा विभाग के विठोबा काले, प्रवीण फाडंडे, नितिन रागने, नरेश शिंगने, नितिन सालुंके, महिला पुलिस सिपाही रुबीना शेख ने करवाई की.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement