Published On : Tue, Jan 24th, 2017

20-20 मैच के बंदोबस्त के लिए एक हजार पुलिस कर्मी तैनात

Advertisement


नागपुर:
29 जनवरी को नागपुर में खेला जानेवाला भारत विरुद्ध इंग्लैंड के बीच टी -20 मैच के लिए एक हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। मैच की वजह से यातायात में बाधा न हो इसके लिए वाहनों के आवागमन के रास्ते भी बदले जाएंगे। दोपहर 3 बजे दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। उनके वाहनों की व्यवस्था जामठा टी पॉइंट पर की गयी है। वीआईपी लोगों के पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। चिचभुवन पुल छोटा होने की वजह से और शहर में मेट्रो का कार्य शुरू होने से दर्शको को हिंगना मार्ग से स्टेडियम पहुँचना होगा। मैच समाप्त होने से 2 घंटे पहले वर्धा मार्ग के भारी वाहनों का आवागमन रोका जाएगा।

स्टेडियम में बोतलबंद पानी ले जाने पर पाबंदी
सुरक्षा की दृष्टि से दर्शक पीने के पानी की बोतलें अंदर नहीं ले जा पाएंगे। वीसीए की ओर से यह निर्णय लिया गया है। दर्शकों के लिए पानी की व्यवस्था स्टेडियम के अंदर ही की जाएगी।