Published On : Mon, Apr 13th, 2015

कोंढाली : दुपहिया-ट्रैक्टर की भिड़ंत, 1 मृत, 1 जख्मी

 

कोंढाली (नागपुर)। यहां से 10 किमी दुरी पर चाकडोह परिसर में दुपहिया और ट्रैकर में जोरदार भिडंत हो गई. इस घटना में दुपहिया सवार की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर जख्मी हुआ है. यह घटना रविवार 13 अप्रैल दोपहर 3 बजे के करीब हुई. भारती हरिदास पाटिल (18) मृतक है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्धा के पारडी (बोटोना) निवासी हरिदास देवराव पाटिल (50) अपनी बेटी भारती हरिदास पाटिल (18) के साथ अपनी दुपहिया क्र.एम.एच.31-बी.एच.-6148 से पारडी से नागपुर जा रहे थे. इसी दौरान कोंढाली के समीप चाकड़ोह परिसर में एक अज्ञात ट्रैक्टर से दुपहिया भीड़ गई. इसमें हरिदास पाटिल और भारती पाटिल गंभीर जख्मी हुए. जख्मीयों को नागपुर के मेडिकल रूग्णालय में दाखिल किया गया. जहां उपचार के दौरान भारती की मौत हो गई, हरिदास पाटिल का उपचार शुरू है. आगे की जांच पुलिस हेड.कां. संजय मांडवगडे, जयसिंग पवार, सुनील वाती कर रहे है. टैक्टर चालक की तलाश शुरू है.

Advertisement
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement