ममता ट्रेडर्स के संचालक पर एफआइआर
अमरावती। करोड़ों रूपए का व्यवसाय करने के बावजूद भी १.४२ करोड़ का सेल टैक्स चुराने के मामले में गाडगे नगर पुलिस ने इतवारा बाजार स्थित ममता ट्रेडर्स के संचालक मो.इस्माइल मंसूरी के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. एक पखवाड़े में सेल टैक्स चोरी में एफआइआर दर्ज करने की यह दूसरी घटना है.
शासन से जालसाजी का केस
ममता ट्रेडर्स के माध्यम से कपास गट्ठे व कपास माल खरीदी बिक्री का काम होता है. वर्ष २००६ से २००९ के बीच ममता ट्रेडर्स ने मुंबई की कंपनी सिद्धिविनायक स्काटसीन प्रा. लमिटेड के साथ बिजनेस किया. जिसमें करीबन ३७ करोड़ १३ लाख ३४ हजार ९३६ रूपए का कारोबार किया. शासन का उस पर १ करोड़ ४२ लाख ८१ हजार सेल टैक्स होता है, लेकिन इसकबाल ने यह सेल टैक्स चुराकर अपने कारोबार में लगाया. सहायक बिक्रीकर आयुक्त दीपक शंकर वाघमारे ने यहां ममता ट्रेडर्स पर कार्रवाई कर जांच की. इसमें टैक्स चोरी की बात सामने आयी. शिकायत पर पुलिस ने महाराष्ट्र मूलयवर्धित कानून ७४ (३) सी, ७४ (३) ओ ७४ (३) बी के साथ शासन से जाल बाजी के तहत मामला दर्ज किया.
Representational Pic