Published On : Tue, Apr 8th, 2014

स्टार प्रचारकों को अब तुरंत लौटना पड़ेगा।

Advertisement

fsdfभंडारा :सियासी समर में राजनेताओं को जीत दिलाने के लिए प्रचार करने आने वाले स्टार प्रचारको- जिनमें टीवी, फ़िल्मी सितारे और बड़े राजनैतिक नेताओं का समावेश है- उनको प्रचार की अवधि समाप्त होते ही लोकसभा क्षेत्र से तुरंत लौटना पड़ेगा, यह जानकारी भंडारा जिलाधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. माधवी खोडे ने दी |

आम चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और भंडारा-गोंदिया संसदीय सीट के लिए १० अप्रैल को सुबह ७ बजे से शाम ६ बजे तक चुनाव होना तय है | लोकप्रतिनिधि अधिनियम १९५१ की धारा १२६ के अनुसार वोटिंग ख़त्म होने के ४८ घंटे पहले प्रचार कालावधि ख़त्म होती है | ऐसे समय में जो स्टार प्रचारक स्थानीय रहिवासी नहीं हैं उन्हें संसदीय क्षेत्र में रहने पर मुख्य चुनाव आयोग ने पाबन्दी लगाई है | पाबन्दी के यह आदेश भंडारा-गोंदिया संसदीय सीट के लिए ८ अप्रैल की शाम ६ बजे से ११ अप्रैल मध्यरात्रि तक लागु रहेंगे |

 मतदान में एक घंटे की बढ़ोतरी

 भारतीय चुनाव आयोग ने २०१४ के आम चुनाव में बड़े पोलिंग बूथों के मद्देनज़र मतदान के समय में एक घंटे की बढ़ोतरी की है | अब मतदाता सुबह ७ बजे से शाम के ६ बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे | भंडारा जिलाधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. माधवी खोडे ने मतदाताओं से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें |

voting