Published On : Wed, Sep 10th, 2014

सिहोरा : बपेरा में डेंगू जैसे रोग के तीन मरीज मिलने से घबराहट


सिहोरा (भंडारा)

एक तरफ तालुका के सरकारी और निजी अस्पताल डेंगू के मरीजों से भरे हुए हैं, वहीं ग्राम बपेरा में भी डेंगू जैसे रोग के शिकार तीन मरीज मिले हैं. इससे गांव में घबराहट का माहौल है.

सिहोरा क्षेत्र में वैनगंगा और बावनथडी नदियां बहती हैं. इन नदियों का पानी खेत-खलिहानों से लेकर तो गांवों तक में घुस रहा है. बाढ़ का पानी उतरने के बाद अब गांवों में संसर्गजन्य बीमारियां फ़ैल रही हैं. सरकारी और निजी दवाख़ानोंं में मरीजों की भीड़ लग रही है. ऐसे में ही नदी के किनारे बसे ग्राम बपेरा में डेंगू जैसी बीमारी के तीन रोगी मिलने से गांव में घबराहट का माहौल है.

Gold Rate
23 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,700 /-
Silver/Kg ₹ 1,56,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दरअसल, गांव में साफ-सफाई का अभाव है. जिधर-उधर मच्छरों का आतंक फैला हुआ है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि ग्राम पंचायत गांव में साफ-सफाई का प्रयास करे और स्वास्थ्य के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाए.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement