Advertisement
खापड़खेड़ा
नागपुर ग्रामीण जिला शिवसेना इकाई के उप जिला प्रमुख और सावनेर विधानसभा प्रमुख अशोक झिंगरे के मार्गदर्शन में शिवसेना की प्राथमिक सदस्यता मुहीम की शुरुआत की गई है.प्राथमिक सदस्यता मुहीम का धुरा सँभालने वाले सुरेश केने ने जानकारी दी कि यह सदस्यता अभियान विशेष रूप से सावनेर विधानसभा के युवा,महिला और तमाम नागरिको के लिए चलाई जा रही है.इसके लिए सावनेर विधानसभा अंतर्गत आने वाले सभी गाँवो के शिवसेना प्रमुख के पास आवेदन पत्र उपलब्ध करवाया गया है.
ज्ञात हो कि जिले में शिवसेना अंतर्गत सबसे ज्यादा सक्रीय जिले के खापड़खेड़ा निवासी उप जिला प्रमुख अशोक झिंगरे है.वर्षो से सतत शिवसेना के माध्यम से जनहितार्थ कार्य करते रहे है.विपरीत परिस्थिति में भी सिमित संसाधनो में भी शिवसेना को जिले में खासकर सावनेर विधानसभा में जगाये रखे.इसलिए जब भी कोई सावनेर विधानसभा में खुद को अड़चनों से घिरा महसूस करता है,वह एक बार जरूर शिवसेना के खापड़खेड़ा कार्यालय में जरूर दस्तक देता है.