Published On : Thu, Sep 4th, 2014

सावनेर : कोराडी में भी खुल गया पतंजलि आरोग्य केंद्र

Advertisement

patanjali koradi
सावनेर (नागपुर)

कोराडी में पतंजलि आरोग्य केंद्र का हाल में शुभारंभ हुआ. यहां पर नि:शुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. हरिद्वार योगपीठ द्वारा चैतन्य ठाकरे पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनका ठिकाना कंभाले टावर में रहेगा.

पतंजलि आरोग्य केंद्र का शुभारंभ पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के कार्पोरेट सदस्य और महाराष्ट्र राज्य के मुख्य वितरक यशपाल आर्य के हाथों किया गया. हर रविवार को पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षण प्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सक यहां उपलब्ध रहेंगे और नि:शुल्क चिकित्सकीय परामश देंगे. इस अवसर पर महाराष्ट्र के सह प्रांत प्रभारी सचिन आर्य, सेल्स मैनेजर उमेश वडी, महाराष्ट्र पूर्व के मंडल प्रभारी अधि. नामदेवराव फटिंग, जिला प्रभारी छाजूराम शर्मा, नागपुर जिला की महिला प्रभारी शोभाताई भागिया, पतंजलि योग समिति नागपुर के प्रभारी शशिकांत जोशी, गायत्री परिवार के संचालक सदस्य मधुकरराव ठाकरे, सुंदरलाल शर्मा, संजय गांगलवार आदि प्रमुख
रूप से उपस्थित थे.

patanjali koradi
कार्यक्रम का संचालन भारत स्वाभिमान नागपुर जिले के पालक सदस्य किशोर ढुंढेले ने किया जबकि आभार युवा भारत कार्यकर्ता श्री सोनेकर ने माना. कार्यक्रम में भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.