Published On : Sat, May 3rd, 2014

साकोली : नागझिरा अभ्यारण्य में शेर दर्शन के लिए पर्यटकों की भीड़

Advertisement


साकोली

छुट्टियों के दिन शुरु होते हि व्याघ्र प्रकल्प तथा अभयारण्य की और पर्यटकों का रुझान बढ़ रहा है. जंगल सफारी का आनंद लेते हुए शेर के दर्शन हो जाने की उम्मीद मे पर्यटक अभयारण्यों मे पहुंच रहे है. जनवरी से अप्रैल के बीच नागझिरा को क़रीब 10 हज़ार पर्यटकों ने भेंट दी है.

File Pic

File Pic

पूर्व विदर्भ के भंडारा व गोंदिया जिले के सीमापार स्थित साकोली से 22 किलोमीटर पर यह अभयारण्य है. इस अभयारण्य का न्यू नागझिरा के रूप मे विस्तार हुआ है. जानकारों के मुताबिक़ शेरों की ज्यादा संख्या वाले ताड़ोबा, मेलघाट और पेंच अभयारण्य के मुकाबले नागझिरा मे शेर दिखनी क़ी समभावना ज़्यादा है. इस अभयारण्य में हिरण, चिता, भालू, शेर, मोर, साँप और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के अलावा कई वन्यजीव पाए जाते हैं.

Gold Rate
25 April 2025
Gold 24 KT 96,300 /-
Gold 22 KT 89,600 /-
Silver / Kg 97,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
File Pic

File Pic

नागझिरा अभयारण्य के पिरेझरी गेट पर जनवारी में 2751, फ़रवरी में 1652,मार्च में 1715 पर्यटकों की एंट्री हुई है. मंगेसरी गेट पर जनवारी में 391, फ़रवरी में 238, मार्च में 236 पर्यटकों की एंट्री हुई है. चोरखमारा गेट पर जनवारी में 380, फ़रवरी में 495,मार्च में 414 पर्यटकों की एंट्री हुई है. इसमें 6 विदेशी पर्यटकों की एंट्री है.

वन्यजीव विभाग द्वारा नागझिरा, कोका अभयारण्य और नवेगांव बांध राष्ट्रीय उद्यान परिसर में वन्यप्राणियों के लिए 224 जलाशय बनाए गए हैं. इनके निरिक्षण के लिए 54 निरिक्षण कुटी बनाई गई है. नागझिरा, न्यू नागझिरा का कुल क्षेत्रफ़ल 653.67 वर्ग किलोमीटर है.

File Pic

File Pic

File Pic

File Pic

 

 

Advertisement
Advertisement