Published On : Tue, Jul 8th, 2014

वाडी : होटल मदिना का भव्य उदघाटन

Advertisement


-शहरवासी ले सकेंगे हैद्राबादी दम बिर्यानी का स्वाद

-पार्सल सुविधा उपलब्ध

वाडी 

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

hotel madina
काटोल बायपास मार्ग, वाडी में होटल मदिना का भव्य उदघाटन हुआ. पूर्व मंत्री रमेशचन्द्र बंग के हांथो और विकास ठाकरे की उपस्थिति में होटल का उदघाटन किया गया. शहरवासियों के लिए स्वाद की सौगात के रूप में होटल मदिना की शुरुवात हुई है जहां खाने की शौकीन लोग लज़्ज़द्दार खाने का स्वाद ले सकते हैं. परिवार या दोस्तों के साथ बाहर खाने के लिए होटल मदिना एक बेहतरिन होटल है.

उदघाटन के अवसर पर मदिना ग्रुप के संचालक इस्त्याक खान, इरफ़ान खान, फारुख खान, कलमना मार्केट के अध्यक्ष अहमद शेख, मदिना ग्रुप के मोमिन खान, मोहन ठाकरे, संतोष नरवाड़े, दत्ता वानखेड़े, मनोज लांजेवार, अब्दुल भाई बर्तनवाले, संपूर्ण खान परिवार, परिसर के होटल व्यवसायी मोहन पटेल हिरनवार, अनिल शाहू, साहेबराव बोवाडे, सामाजिक कार्यकर्ता मधु मानके, दिनेश बंसोड़, वाडी ग्रामपंचायत की सरपंच बेबी ढबांले, उपसरपंच श्याम मंडपे, राजेश जिरापुरे, राजेश बरडे, चंद्रशेखर येवले, गजानन तलमले, विपिन टेंभूर्ने, विलास बहुरूपी, भीमराव भोरकर, पल्ले सरदारजी, सुरेश पटेल सिरसवार, होटल रोहित के संचालक राजु जयसिंघानी, जेम्स फ्रांसिस और वाडी परिसर के व्यापारी उपस्थित थे.

hotel madina 1

Advertisement
Advertisement