Published On : Tue, Jul 1st, 2014

वाडी : द्रुगधामना हाइस्कूल में उत्साह से मनाया गया शिक्षण दिन

Advertisement


वाडी

Dhumrdhamna High School
दवलामेटी के द्रुगधामना हाइस्कूल, आदर्श कला व वाणिज्य कनिष्ठ महविद्यालय, एम सी वही सी महविद्यालय फाइव्ह स्टार कॉन्व्हेंट व अंग्रेज़ी विद्यालय में राजर्षी शाहु माहाराज क़ी जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षण दिन उत्साह क़े साथ मानाया गया. विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोह आयोजीत किया गया और उन्हें मुफ्त पाठ्यपुस्तकें वितरित की गई.

कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में प्राचार्य सूरेश अरसडे उपस्थित थे. प्रमुख अतिथि के रूप में प्रा अविनाश चौधरी, प्रा सुरेंद्र मोरे, लक्ष्मण खडसे, अशोक राउत, प्रा प्रगति पाचपोरे, प्रा जयश्री कनेर, रत्नमाला देवासे, ग्रंथपाल प्रकाश मस्के, मालती बेले, ज्योति सव्वाशेरे व शुभाष कडू मौज़ूद थे.

Gold Rate
07 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,49,200/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement