Advertisement
वर्धा
शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन के सामने स्थित न्यु सत्कार भोजनालय में 24 जुलाई की सुबह शहर पुलिस ने मधुकरनगर, पुसद, जि. यवतमाल निवासी शेख उस्मान (22) को जाली टो से भरी बैग के साथ गिरफ्तार किया. बैग की जांच की जाने पर बैग से 100 व 500 रूपए के करीब 2 लाख की जाली नोट मिली. जांच करने पर इसमें 3 से 4 आरोपी का समावेश होने का पुलिस ने संदेह व्यक्त किया है. बाकी आरोपीयों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर ने दो पुलिस पाथक तैयार करके जाँच शुरू कर दी है.

File pic