Advertisement
वर्धा.
मरम्मत के काम के चलते बापू कुटी व बापू कार्यालय 30 अप्रैल तक अभ्यागतों और दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा. सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान के मंत्री प्रा. डॉ. श्रीराम जाधव ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मरम्मत के काम के बावजूद बापू कुटी नियमित रूप से खुली रहेगी.
डॉ. जाधव ने बताया कि बापू कुटी व बापू कार्यालय की छत देशी कवेलू व बांस से बनी है. छत के बांस व कवेलू को ठीक करने के साथ ही दीवारों की पोताई करना भी अत्यंत आवश्यक है. 17 से 30 अप्रैल तक बापू कुटी की मरम्मत का काम चलता रहेगा.
Advertisement