वर्धा
नागपुर-सावंगी हाइवे पर ट्रक और टाटा टेम्पो की जबरदस्त टक्कर में क्लीनर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, टेम्पो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे सेवाग्राम रुग्णालय में भर्ती किया गया है. यह घटना 29 जुलाई की सुबह 7:30 बजे के करीब साटोडा परिसर में घटी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नादुर्गा जिला लातुर निवासी रेवन मधु अप्पा कजगे व क्लीनर शंकर पवार टेम्पो क्रमांक एम.एच. 24 ए.बी. 5547 से सावंगी बायपास होते हुए नागपुर की तरफ जा रहे थे, तभी साठोडा परिसर में एक गड्ढे से बचने के प्रयास में सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एम.एच.14 डी.एम. 9567 से टकरा गया.
इस घटना में टाटा टेम्पो चालक रेवन मधुअप्पा कजगे गंभीर जख्मी हुआ, वहीं क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. जख्मी को उपचार के लिए सेवाग्राम रुग्णालय में भर्ती किया गया है. सेवाग्राम पुलिस ने शंकर पवार की मौत के मामले में चालक रेवन कजगे के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337, 338, 304 के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच सेवाग्राम पुलिस कर रही है.
Representational Pic