Advertisement
मूल: युवा मतदाता जनजागरण अभियान के तहत कर्मवीर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के संबंध में मार्गदर्शन किया गया। मूल के उपविभागीय अधिकारी ए. के. आजाद और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.एच. वानखेड़े ने विद्यार्थियों से कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है और उन पर यह महती जिम्मेदारी है कि न सिर्फ वे मतदान करें, बल्कि गांवों के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। डॉ. वानखेड़े ने कहा कि जिस दिन विद्यार्थी मतदान का महत्व समझ जाएंगे उस दिन देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा। कार्यक्रम में प्रा. गणेश गायकवाड़, प्रा.मणियार, प्रा.वसंत ताजने, प्रा.दिलीप जगनाड़े, प्रा.बुराडे, प्रा. मोरे, प्रा. राजुरकर सहित अनेक प्राध्यापक, विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित थे.