Advertisement
यवतमाल
बड़गांव रोड पुलिस थाने के अंतर्गत आनेवाले वैभव नगर निवासी प्रभाकर यमतलाट के लड़के के साथ मामुली कारण से हुई कहासुनी में प्रशांत लक्ष्मण ठोमरे ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में जख्मी के सिर पर गंभीर चोट आई है. इसकी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी प्रशांत लक्ष्मण ठोमरे और उसके तिन साथियों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है.
Representational pic
Advertisement