मारपीट का विरोध, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
यवतमाल
बिजली वितरण कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के विरोध में कर्मचारियों ने काम बंद आंदोलन किया. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक रंजनकुमार शर्मा को एक ज्ञापन देकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग भी की गई.
बाजोरिया नगर में कार्यरत बिजली कर्मचारी राहुल ठाकरे, योगेश सूर्यवंशी और रामेश्वर सर्ने के साथ दो युवकों ने उस वक्त मारपीट की जब वे इंदिरा नगर में बिजली आपूर्ति प्रारंभ करने के लिए गए हुए थे. पुलिस ने जेली असगर और आदिल लियाकत खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि दोनों की गिरफ्तारी नहीं की गई. इसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने काम बंद आंदोलन किया.
इस अवसर पर डी. एम. खाले, डी. वी. दहेसर, पी. एन. कोकसे, एस. बी. अनेवार के साथ ही विद्युत क्षेत्र तांत्रिक कामगार यूनियन, वर्कर्स फेडरेशन और सब आॅर्डिनेट एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Representational Pic