Published On : Sat, Aug 30th, 2014

यवतमाल : बारिश से जिले में खेतों को मिली संजीवनी

Advertisement


यवतमाल

पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते जिले के नदी-नाले फिर से उफन-उफन कर बहने लगे हैं. कुम्हला रहे पौधों में भी बारिश से जान आ गई है, जैसे संजीवनी मिल गई हो. बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं.

पिछले 15-20 दिनों से दगा दे रहे वरुण देवता पिछले तीन दिनों से यवतमाल में बरस रहे हैं. इस बारिश से जिले के अधिकांश बांध भर गए हैं. इससे गर्मी के दिनों में जलसंकट की आशंका कुछ कम हो गई है. अभी बारिश का एक माह और बाकी है. अगर बारिश इसी तरह होती रही तो अपर्याप्त बारिश होने की कमी कुछ हद तक पूरी हो जाएगी.

File Pic

File Pic