Published On : Fri, Nov 28th, 2014

यवतमाल: पटवारी 9 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Advertisement
पटवारी 9 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

यवतमाल: कल 27 नवंबर को जिले के झरी जामणी तहसील के कोसार गाव के पटवारी राजू बलवंत मोरे को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.

corrupt

यह कार्रवाई यवतमाल के रिश्वत प्रतिबंधक ब्यूरों के डी.वाई.एस.पी सतीश देशमुख और उनके दल ने की है. इस मामले की शिकायत एक किसान ने की थी. पुरखों की खेती के सातबारा में से अन्य लोगों के नाम कम कर पिता के नाम पर सुधारीत नाम शामिल करने के लिए कहा था. जिससे नया सातबारा इन लोगों के नाम के साथ देने के लिए 9 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. यही रिश्वत मुकूटबन के रामनगर में स्थित उसके किराये के घर में लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई डीवाईएसपी सतिश देशमुख, पीआई नितिन लेव्हरकर तथा कर्मियों में अरुण गिरी, प्रकाश शेंडे, अमोल महल्ले, निलेश पखाले, गजानन राठोड़, शैलेश ढोणे, नरेंद्र इंगोले, सुधाकर मेश्राम, अनिल राजकुमार, भारत चिरडे, किरण खेडकर, विशाल धलवार आदि ने की.