Published On : Fri, Jul 4th, 2014

मौदा : वीरशी जी. प. उच्च माधयमिक स्कूल के शिक्षक नदारत ; विद्यार्थियों का नुकसान

Advertisement


मौदा

मौदा पंचायत समिति अंतर्गत वीरशी जी. प. उच्च माधयमिक स्कूल के दो शिक्षक स्कूल शुरू होने के 7 दिन के बाद भी स्कूल नहीं पहुंचे हैं. शिक्षक रविन्द्र चावट व नांदगांव के मनीष पोराटे ने स्कूल शुरु होने के बाद अबतक स्कूल मे हाज़री नहीं लगाई है और इनके नदारद होने से बच्चों के शैक्षणिक सत्र का नुकसान हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक़ दोनों शिक्षकों की 28 मई 2014 की रोज़ नियुक्ति हुई थी. वीरशी में आठवीं तक 102 विद्यार्थी हैं और नांदगांव में 81 विद्यार्थी हैं. यहां के 6 शिक्षकों में से एक शिक्षिका प्रसूति छुट्टी पर है और एक शिक्षक को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. और उसपर से वीरशी से एक और शिक्षाक के नहीं आने से विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. गांववासियों और बाकी शिक्षकों ने इन दोनों गैरजिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है.

File pic

File pic